अनुसंधान प्रकोष्ठ. यह एक संस्थान का वह प्रकोष्ठ होता है जहां छात्रों और संकाय सदस्यों को शोध से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेने तथा तार्किक दृष्टिकोण रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
कार्य :
1. संकाय सदस्यों के शोध का रिकार्ड रखना
2. संकाय सदस्यों और छात्रों को शोध के लिए प्रोत्साहित करना
3. संस्थान में शोध की संस्कृति को बढ़ावा देना।
परिणाम :
1. शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न संगोष्ठियों में भाग लेकर शोध पत्र प्रस्तुत किए गए
2. शिक्षकों द्वारा उच्च गुणवत्ता वाले पत्र पत्रिकाओं में शोध पत्रों का प्रकाशन करवाया गया।
3. शिक्षकों द्वारा विभिन्न पुस्तकों का भी प्रकाशन करवाया गया।
IPR Celll
Convener : Dr. Asha , Assistant Professor (Mathematics)
Members : 1. Dr. Suman , Assistant Professor (Commerce)
2. Dr. Suresh Kumar , Assistant Professor (Hindi)