Events and Activities Details
Event image

Extension Lecture by Dr. Meenu Nain and Mrs. Savita Thakran under Women Cell on 12/02/2024


Posted on 12/02/2024

राजकीय महाविद्यालय सांपला में आज महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में डॉक्टर मीनू,एसोसिएट प्रोफेसर हिस्ट्री, GCW रोहतक के द्वारा विस्तृत व्याख्यान का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर परम भूषण आर्य और महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर आशा रानी ने डॉक्टर मीनू नैन और श्रीमती सविता ठाकरान का महाविद्यालय प्रांगण पहुंचने पर एक पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत किया। डॉक्टर मीनू ने विद्यार्थियों को सकारात्मक सशक्तिकरण से प्रेरित करते हुए बताया कि सकारात्मक दृष्टिकोण को अपना कर हम अपने जीवन में एक अनुपम आनंद की प्राप्ति कर सकते हैं और अपनी जिंदगी को अनूठा एवं विलक्षण बना सकते हैं। इन स्थितियों में हम कोई बड़े-बड़े और अनूठे काम कर गुजरते हैं। सकारात्मकता नैतिक साहस को बढ़ाती है। आमतौर पर युगों को बदलने वाले नायकों में ऐसे ही लक्षण देखने को मिलते हैं। सकारात्मक सोच हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाती है। मंच संचालन का कार्य श्रीमती निधि ने किया। प्राचार्य महोदय ने भी विद्यार्थियों को अपने संबोधन में बताया कि सकारात्मक सशक्तिकरण की सोच के द्वारा हम हमारे समाज के नजरिए को बदल सकते हैं। अंत में प्राचार्य महोदय और महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर आशा रानी ने डॉक्टर मीनू और श्रीमती ठाकरान को एक गमला भेंट करके उनका धन्यवाद किया। डॉक्टर अंकिता ने भी विद्यार्थियों को सकारात्मक सशक्तिकरण के बारे में बताया जिनके द्वारा हम अपने चारों तरफ की वातावरण को खुशनुमा बना सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।