Events and Activities Details
Event image

Poster Making Competition on International Day of Mathematics


Posted on 14/03/2024

राजकीय महाविद्यालय सांपला में आज अंतरराष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन गणित विभाग के प्राध्यापक मिस्टर अशोक कुमार और डाॅ आशा के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ परमभूषण आर्य के द्वारा किया गया । उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी संबोधन में बताया कि गणित हमारे जीवन के आकलन का आधार है और इस तरह के विषयों में भाग लेकर हम अपनी जिंदगी के उतार चढ़ाव का भी मूल्यांकन कर सकते हैं। मंच संचालन का कार्य डॉ आशा रानी ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को गणित विषय की मेहता के बारे में बताया कि हमें सिर्फ आज ही नहीं बल्कि पूरी जिंदगी गणित के नियम कुछ ना कुछ सीखने का संदेश देते हैं। अंत में प्राचार्य महोदय ने गणित विभाग के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की। निर्णायक मंडल की भूमिका डाॅ अंकिता, मिस्टर पवन कुमार और डाॅ प्रतिभा ने निभाई। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आदित्य ने प्रथम, अंशु ने द्वितीय और पिंकी और राम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।अंत में प्राचार्य ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण एवं सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।