News Details |
REGARDING SVEEP ACTIVITIES
Posted on 16/04/2024
राजकीय महाविद्यालय सांपला में आज स्वीप एक्टिविटीज के अंतर्गत खेड़ी सांपला में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया । इस जागरूकता अभियान में कॉलेज के युवा वोटर डॉ दीपक लठवाल की अगुवाई में गांव में पहुंचे और वहां चौपाल में मौजूद सभी बुजुर्गों और साथियों से अपील की कि वे 25 मई 2024 को अपने घरों से बाहर निकले और मतदान के पर्व में हिस्सा ले । सभी ने प्रण किया कि अपनी वोट डालेंगे और अपने सभी परिवार के सदस्यों को भी साथ लेकर जाएंगे और सबकी वोट सुनिश्चित करवाएंगे । इस अवसर पर अनेक ग्रामीण भी मौजूद रहे
|