News Details |
News of KALRAV-2024 in Haribhoomi Newspaper on 16/02/2024
Posted on 16/02/2024
राजकीय महाविद्यालय सांपला में आज कलरव सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र रही। इन सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ परमभूषण आर्य ने किया । उन्होंने विद्यार्थियों को अपने संबोधन में संबोधित करते हुए बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं और अपने महाविद्यालय और स्वयं का नाम रोशन कर सकते हैं। कलरव-2024 सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई जैसे वेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, कोलाज, पेंटिंग, रंगोली, कार्टूनिंग, क्ले मॉडलिंग, मेहंदी कंपटीशन, मेकअप, हेयरस्टाइल आदि प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पेंटिंग में तमन्ना बीकॉम फर्स्ट ईयर ने प्रथम, भूमिका ज्योग्राफी ने द्वितीय, जॉनी M.Com फाइनल ने तृतीय और योगेश बीकॉम सेकंड ईयर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्टूनिंग में योगेश बीकॉम द्वितीय वर्ष ने प्रथम, शीतल बीए सेकंड ईयर ने द्वितीय, पंकज M.A. ज्योग्राफी ने तृतीय स्थान हासिल किया। कबाड़ का जुगाड़ प्रतियोगिता में शैली ने प्रथम, शीतल ने द्वितीय, वर्धन और आशुतोष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज मेकिंग में प्राची प्रथम, योगेश द्वितीय, पूजा और प्रमिला तृतीय रहे । रंगोली में कॉफी प्रथम, राम भतेरी द्वितीय और रितिका तृतीय स्थान पर रही। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रिया प्रथम, रितिका द्वितीय, दिव्या और रामभतेरी ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त अन्य प्रतियोगिताएं भी आकर्षण का केंद्र रही । मंच संचालन का कार्य डॉ दीपक लटवाल ने किया उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया की इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर हम अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं अंत में महाविद्यालय प्राचार्य परम भूषण आर्य ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण एवं स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
|